आदित्य ठाकरे-असलम शेख के खिलाफ जांच के आदेश

Orders for investigation against Aaditya Thackeray-Aslam Sheikh
आदित्य ठाकरे-असलम शेख के खिलाफ जांच के आदेश
समुद्र किनारे स्टूडियो का मामला आदित्य ठाकरे-असलम शेख के खिलाफ जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाड़ी सरकार के दो पूर्व मंत्रियों आदित्य ठाकरे और असलम शेख की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई के मढ मार्वे में बनाए गए अवैध स्टूडियों की जांच के आदेश दे दिए हैं। मनपा उपायुक्त हर्षद काले चार सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट सौपेंगे। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में दोनों पूर्व मंत्रियों पर एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। 

सोमैया ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मुंबई के दोनों पालक मंत्रियों के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि भ्रष्ट तरीके से मढ, मार्वे, मालाड इलाकों में 49 स्टूडियों को मान्यता दी गई। इस घोटाले की तुरंत जांच शुरू की जानी चाहिए। जांच के आदेश जारी होने के बाद सोमैया ने कहा कि मुझे भरोसा है कि जांच में सिद्ध हो जाएगा कि ठाकरे सरकार के मंत्री असलम शेख और आदित्य ठाकरे के आशीर्वाद से यह घोटाला हुआ।

बता दें कि चहल ने अपने आदेश में कहा है कि मढ, मार्वे, एरांगल, भाटी और मालाड इलाकों में अवैध रुप से कई स्टूडियो बनाए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने आदेश में काले को इससे जुड़ी मंजूरियां देने वाले अधिकारियों की भूमिका, कितनी मंजूरियां दी गईं, कितने इस तरह के स्टूडियो काम कर रहे हैं, मंजूरी अस्थायी शूटिंग के लिए थी या स्टूडियो बनाने की, क्या अस्थायी मंजूरियों का दुरूपयोग किया गया, क्या स्टूडियो वैध हैं और क्या स्टूडियो सीआरजेड और नो डेवलपमेंट जोन में हैं, इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिस इलाके में ये स्टुडियो बनाए गए हैं, असलम शेख उस क्षेत्र के विधायक हैं। 

 

Created On :   6 Sept 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story