कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रवाल समाज आया सामने, संस्था ने खर्च किए 50 लाख

Organization of Aggarwal Samaj spent 50 lakhs in the fight against Corona
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रवाल समाज आया सामने, संस्था ने खर्च किए 50 लाख
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रवाल समाज आया सामने, संस्था ने खर्च किए 50 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अग्रवाल समाज की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था अग्रवाल जातिय कोष ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के लिए पचास लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है। संस्था अध्यक्ष चंद्रकिशोर पोद्दार ने बताया कि संस्था ने वोल्टास से दस लाख रुपये कीमत की पानी गर्म करने वाली 150 मशीनें खरीदी हैं, जिसे ठाणे ग्रामीण के सभी 17 थानों, पुलिस उपायुक्त क्राइम ठाणे के तहत आने वाले सभी सात यूनिट और ढ़वले हॉस्पिटल पालघर सहित मुंबई के नायर हॉस्पिटल में लगाई गई है।

Created On :   20 May 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story