पदमावती शक्ति पीठ बड़ी देविन में रामलीला का आयोजन शुरू

Organizing of Ramlila started in Padmavati Shakti Peeth Badi Devin
पदमावती शक्ति पीठ बड़ी देविन में रामलीला का आयोजन शुरू
पन्ना पदमावती शक्ति पीठ बड़ी देविन में रामलीला का आयोजन शुरू

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना नगर के समीप पुराना पन्ना स्थित पदमावती शक्ति पीठ बड़ी देविन के दरबार में श्रीराम कथा रामायण रामलीला का आयोजन गत दिनांक ०६ जून से प्रारंभ हो चुका है। शाम को प्रतिदिन १६ जून २०२२ तक धर्मप्रचारक रामनारायण रामलीला मण्डल के कलाकार जो कि उत्तर प्रदेश से पहँुचे है उनके द्वारा राम कथा रामायण के विविध प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। मंहत महाराज अंजनी प्रसाद द्विवेदी, गंगा प्रसाद तिवारी संचालक राकेश शुक्ल, महेन्द्र प्रसाद द्विवेदी आदि द्वारा रामलीला मण्डल के आयोजन में उपस्थित होने की अपील करते हुये सहयोग की अपेक्षा की गई है। 

Created On :   8 Jun 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story