- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Out of 39 councilors, 31 have expressed mistrust over the Municipality President - Collectorate reached congress
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर पालिका अध्यक्ष पर 39 पार्षदों में से 31 ने जताया अविश्वास -कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे कलेक्ट्रेट

डिजिटल डेस्क शहडोल ।नगर पालिका परिषद शहडोल की अध्यक्ष उर्मिला कटारे को हटाने के लिए कांग्रेस और भाजपा पार्षद एक हो गए हैं। शुक्रवार को परिषद के 39 में से 31 पार्षदों (तीन चौथाई से अधिक) ने नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 47 के तहत अध्यक्ष को वापस बुलाने का प्रस्ताव पारित करते हुए इस संबंध में शपथ पत्र कलेक्टर के समक्ष पेश कर दिया है।
कार्यशैली नगर पालिका परिषद के हितों के विपरीत है
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह करीब 9 बजे स्थानीय ग्रीन गार्डन में सत्ता पक्ष, विपक्ष और निर्दलीय की बैठक में हुई। इसमें अध्यक्ष को वापस बुलाने का प्रस्ताव पारित हुआ। पार्षदों की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन एवं अक्षम हैं। वह जनहित के कार्यों की उपेक्षा करती हैं। उनकी कार्यशैली नगर पालिका परिषद के हितों के विपरीत है। ऐसे स्थिति में श्रीमती उर्मिला कटारे को अध्यक्ष पद से वापस बुलाए जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हैं। जिन 31 पार्षदों ने कलेक्टर को शपथ पत्र दिए हैं उनमें कांग्रेस के 13, भाजपा के 11 और सात निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। शहडोल नपा में कुल 39 पार्षद हैं। इनमें भाजपा के 15, कांग्रेस के 13 और 11 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे। करीब दो घंटे तक यह प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान पीओ डूडा अमित तिवारी, नपा अधिकारी अजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
काफी समय से बन रही थी रणनीति
नगर पालिका अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए काफी समय से रणनीति बन रही थी, लेकिन परिषद का कार्यकाल दो वर्ष पूरा नहीं हुआ था। 6 सितंबर को परिषद का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। 6 सितंबर 2017 को परिषद का गठन हुआ था। इसके बाद से कांग्रेस पार्षदों इसकी रूपरेखा बनानी शुरू कर दी। कांग्रेस संगठन की सहमति मिलने के बाद अविश्वास की प्रक्रिया शुरू की गई। शुक्रवार को प्रस्ताव पारित करने वाले सभी 31 पार्षदों ने कलेक्टर कोर्ट में शपथ पत्र पेश किए और प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। कांग्रेस संगठन की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर रीवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह और कार्यकारी जिला अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी पूरे समय कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वानों को हटाने पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: बरसात में बाढ़ के कहर से बच नहीं पाएगा शहडोल शहर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनियन बैंक ATM काटने का प्रयास, तीन गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: कचरे में लगी आग की चिंगारी पहुंची फर्नीचर गोदाम तक, लाखों का सामान जलकर खाक
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगायी फांसी, परिजनों ने शादी कराने से कर दिया था इंकार