- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Overcrowding truck hits car heavily, one killed
दैनिक भास्कर हिंदी: ओवर टेक कर रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। थाना सोहागपुर अंतर्गत रोहनिया टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर घायल में ब्यौहारी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. रत्नेश द्विवेदी शामिल हैं। यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी में पदस्थ डॉ. रत्नेश द्विवेदी व अस्पताल के ही कर्मचारी प्रवीण मिश्रा अपने साथी राजेश कुमार गुप्ता के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे शहडोल से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। रोहनिया बैरियर के पास बांस से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 70 डब्ल्यू 9942 ने तेजी से उनकी कार को ओवर टेक किया। झटके के साथ कार ट्रक के पिछले पहिया के पास फंस गई। काफी दूर तक घिसटने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे डॉ. रत्नेश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ में बैठे राजेश गुप्ता को मामूली चोट आई। उन्होंने ही डायल 100 को फोन किया। वाहन पहुंचा और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। विवेचना कर रहे एएसआई रामराज पाण्डेय ने बताया कि हादेस के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक इहालाबाद का है जो ओपीएम से कागज लोडकर जा रहा था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: युवती को बात करने के बहाने बुलाया और मुंह दबाकर ऑटो में खींच ले गया
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई को 8 हजार रू. की रिश्वत लेते दबोचा गया , कार्रवाई से बचाने मांगे थे दस हजार
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर पलटा, नीचे दबकर पति-पत्नी की मौत , रोपा लेकर जा रहे थे खेत
दैनिक भास्कर हिंदी: हृदय विदारक घटना : मां ने अपने ही मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद