- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Overcrowding truck hits car heavily, one killed
दैनिक भास्कर हिंदी: ओवर टेक कर रहे ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। थाना सोहागपुर अंतर्गत रोहनिया टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर घायल में ब्यौहारी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. रत्नेश द्विवेदी शामिल हैं। यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी में पदस्थ डॉ. रत्नेश द्विवेदी व अस्पताल के ही कर्मचारी प्रवीण मिश्रा अपने साथी राजेश कुमार गुप्ता के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे शहडोल से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। रोहनिया बैरियर के पास बांस से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 70 डब्ल्यू 9942 ने तेजी से उनकी कार को ओवर टेक किया। झटके के साथ कार ट्रक के पिछले पहिया के पास फंस गई। काफी दूर तक घिसटने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे डॉ. रत्नेश गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ में बैठे राजेश गुप्ता को मामूली चोट आई। उन्होंने ही डायल 100 को फोन किया। वाहन पहुंचा और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। विवेचना कर रहे एएसआई रामराज पाण्डेय ने बताया कि हादेस के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक इहालाबाद का है जो ओपीएम से कागज लोडकर जा रहा था।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: युवती को बात करने के बहाने बुलाया और मुंह दबाकर ऑटो में खींच ले गया
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई को 8 हजार रू. की रिश्वत लेते दबोचा गया , कार्रवाई से बचाने मांगे थे दस हजार
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर पलटा, नीचे दबकर पति-पत्नी की मौत , रोपा लेकर जा रहे थे खेत
दैनिक भास्कर हिंदी: हृदय विदारक घटना : मां ने अपने ही मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद