ओवर लोड बस जब्त, कई घंटे परेशान हुए यात्री - रात को हुई कार्रवाई, दूसरे दिन रात तक नहीं दिला पाए दूसरा साधन

Overload bus seized, passengers troubled for many hours - action taken at night, unable to get other means
ओवर लोड बस जब्त, कई घंटे परेशान हुए यात्री - रात को हुई कार्रवाई, दूसरे दिन रात तक नहीं दिला पाए दूसरा साधन
ओवर लोड बस जब्त, कई घंटे परेशान हुए यात्री - रात को हुई कार्रवाई, दूसरे दिन रात तक नहीं दिला पाए दूसरा साधन

डिजिटल डेस्क शहडोल । सीधी बस हादसे के बाद जिले में भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया, जब ओवर लोड बस जब्त किए जाने के बाद यात्रियों की सुध किसी नहीं ली। देर रात हुई कार्रवाई के बाद दर्जनों यात्री दूसरे दिन रात तक साधन के लिए भटकते रहे। बस में सवार कई महिलाओं व बच्चों के लिए भोजन तक की व्यवस्था नहीं हुई। बाद में आरटीओ द्वारा सभी खाना खिलाया गया। सोमवार की रात छत्तीसगढ़ के कवर्धा से यूपी के लखनऊ जा रही एक बस को यातायात के अधिकारी द्वारा रोका गया। छग के आरएस ठाकुर की 42 सीटर बस में 86 लोग सवार मिले। बस को जब्त कर आरटीओ आफिस में खड़ा कराया गया। बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 0759 जय भोरमदेव के नाम से से रजिस्टर्ड है। मुसाफिरों को यंू ही छोड़ दिया गया। मामला परिवहन विभाग के हवाले कर यातायात ने अपना कर्तव्य पूरा कर लिया। छत्तीसगढ़ के मजदूर अपने परिवार के साथ छोटे बच्चों को लेकर भूखे प्यासे गंतव्य की ओर जाने का इंतजार करते रहे। इस बीच किसी ने कोई सुध नहीं ली। कवर्धा की रहने वाली मजदूर प्यारी बाई का कहना था कि हमारा क्या दोष, हम तो दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए परिवार के साथ बस में सवार होकर जा रहे थे। कल रात 12 बजे से भूखे प्यासे बच्चों को लेकर साधन का इंतजार कर रहे है। 
इनका कहना है
ओवर लोड बस को जब्त करने के बाद 2.40 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आगे जाने के लिए वाहन की व्यवस्था वाहन मालिक को करानी होती है। देर शाम तक वाहन मालिक ने कोई व्यवस्था नहीं की। इसके बाद मंगलवार शाम को सभी यात्रियों को खाना आदि दिया गया। इसके बाद वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
आशुतोष भदौरिया
 

Created On :   24 Feb 2021 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story