- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सावर्डी वनपरिक्षेत्र में ऑक्सीजन...
सावर्डी वनपरिक्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क का होगा निर्माण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वनक्षेत्र विकास, पर्यावरण संवर्धन के लिए अनेक नई संकल्पना चलाना आवश्यक है। इसके तहत सावर्डी वनक्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क बनाया जाएगा। यहां की नैसर्गिक वनसंपदा के रक्षण करने के साथ एक संुदर उपवन का बनेगा। ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया। वह नांदगांवपेठ के निकट वनवाटिका वनक्षेत्र सावर्डी परिसर में शनिवार को ऑक्सीजन पार्क के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थीं। उप वनसंरक्षक चंद्रशेखरन बाला, उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपूत, तहसीलदार संतोष काकडे, वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस समय उपस्थित थे। वनक्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई है। इसके मुताबिक वन विभाग द्वारा नई संकल्पना अमल में लाने और सावर्डी वनक्षेत्र में नैसर्गिक वनसंपदा का जतन करने के साथ विविध वृक्ष संपदा का व आवश्यक सुविधा का समावेश रहने वाले उपवन का निर्माण किया जाएगा। इस दृष्टि से वन विभाग द्वारा गति से कार्रवाई करने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए। इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग के सफारी वाहन से क्षेत्र का जायजा किया। इस अवसर पर वनक्षेत्र, वन्यजीवन, आवश्यक सुधार निमित्त कार्रवाई करने बाबत वन प्रशासन से जानकारी ली। साथ ही रोपवाटिका को भेंट देकर भी वहां का जायजा किया।
Created On :   30 Jan 2022 5:31 PM IST