सीधे बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन, मेडिकल कॉलेज में 2 करोड़ से लगा प्लांट 

Oxygen will reach straight beds, 2 crore plant set up in medical college
सीधे बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन, मेडिकल कॉलेज में 2 करोड़ से लगा प्लांट 
सीधे बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन, मेडिकल कॉलेज में 2 करोड़ से लगा प्लांट 

10 हजार लीटर की क्षमता, 10 से 12 दिन का रहेगा ऑक्सीजन स्टॉक 
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
संभाग के लिए अच्छी खबर है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बहुत जल्द शुरू होने वाला है। यहां करीब 10 लीटर की क्षमता का ऑक्सीजन टैंक स्थापित हो चुका है। वायरिंग आदि का काम चल रहा है। उम्मीद है दिवाली के पहले इसका लाभ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को मिलने लगेगा।
करीब सवा दो करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके शुरू होने के बाद प्लांट से सीधे पाइपलाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता हो सकेगी। भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। 10 से 12 दिन के ऑक्सीजन का स्टॉक उपलब्ध रहेगा। प्लांट का निर्माण आईनॉक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
सभी बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन
ऑक्सीजन टैंक की स्थापना के साथ ही मेडिकल कॉलेज के सभी बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था बनाने का काम भी किया जा रहा है। वर्तमान में करीब 150 बेड के लिए ही पाइप लाइन की फिटिंग है। सभी 600 बेड तक इसकी पहुंच बनाने के लिए फिटिंग का काम होना है। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (एनएचएम) से इसकी स्वीकृति मिल गई है और टेंडर भी हो चुका है। दिसंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के सभी बेड तक ऑक्सीजन की सुगम उपलब्धता हो सकेगी।
सितंबर में बढ़ गई थी ऑक्सीजन की खपत 
जिले में सितंबर माह में कोविड मरीजों की संख्या बढऩे के कारण मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई थी। सितंबर में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से अधिक हो गई थी। इनमें से करीब 300 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। रोजाना 150 सिलेंडर लग रहे थे। संभागायुक्त नरेश पाल की प्रयासों से कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने मेें सफलता मिली है। प्लांट के लगने से अब रोजाना ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की समस्या से निजात मिल गई है। हालांकि दोनों तरह की व्यवस्था कायम रहेगी। 
इनका कहना है
टैंक स्थापित हो गया है। अभी इसके ऊपर कॉपर कवरिंग का काम होना है। इसके लिए गुरुवार को दिल्ली से टीम आएगी। दो-तीन दिन में यह तैयार हो जाएगा। इसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन मंगाई जाएगी। दिवाली के पहले तक यह काम करना शुरू कर देगा। 
डॉ. मिलिंद शिरालकर डीन मेडिकल कॉलेज
 

Created On :   5 Nov 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story