मार्कंडेय जयंती के उपलक्ष्य में पद्मशाली समाज भवन का हुआ लोकार्पण

Padmashali Samaj Bhavan inaugurated on the occasion of Markandeya Jayanti
मार्कंडेय जयंती के उपलक्ष्य में पद्मशाली समाज भवन का हुआ लोकार्पण
सिंदेवाही मार्कंडेय जयंती के उपलक्ष्य में पद्मशाली समाज भवन का हुआ लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही। नगर पद्मशाली समाज सिंदेवाही की ओर से मार्कंडेय जयंती के उपलक्ष्य में पद्मशाली समाज भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन, मदद-पुनर्वसन, बहुजन कल्याण मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पद्मशाली समाज सिंदेवाही के पूर्व अध्यक्ष अशोक तुम्मे उपस्थित थे। इस समय विजय वडेट्टीवार का समाज बंधुओं की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वडेट्टीवार ने इस समय उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए दिलीप कटकमवार, नंदूजी मुलेवार, उमेश बीटूरवार, कविता कुंटावार, अर्चना ताल्लेवार, मोनाली तुम्मे, विकी पेदुलवार, अमोल कुचनवार, नितेश श्रीरामवार, मुरलीधर भोगावार आदि ने प्रयास लिया। 

Created On :   7 Feb 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story