मुंबई में फ्लैट के विज्ञापन पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने जताई आपत्ति, रखी थी यह शर्त 

Pakistani President objected to flat advertisement in Mumbai
मुंबई में फ्लैट के विज्ञापन पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने जताई आपत्ति, रखी थी यह शर्त 
मुंबई में फ्लैट के विज्ञापन पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने जताई आपत्ति, रखी थी यह शर्त 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के खार इलाके में एक तीन बीएचके का घर किराए पर देने के लिए डाला गया विज्ञापन विवाद में घिर गया है। यहां तक कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर निशाना साधा है। दरअसल फेसबुक पर उन्मेश पाटील नाम के व्यक्ति ने किराएदार के लिए जो विज्ञापन दिया है उसमें लिखा है कि मुस्लिमों और पालतू जानवर पालने वालों को यह घर किराए पर नहीं दिया जाएगा। 

पत्रकार राणा अयूब ने इस विज्ञापन को ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह पता मुंबई और बांद्रा के सबसे उच्चवर्गीय इलाकों में है। यह 20वीं  सदी का भारत है। मुझे याद कराइए कि हम कम्यूनल देश नहीं है, मुझे बताइए कि यह रंगभेद नहीं है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने विज्ञापन देने वाले को भलाबुरा कहा, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए बचाव किया कि यह निजी संपत्ति है और मालिक का अधिकार है कि वह फ्लैट किसे किराए पर दे। कुछ लोगों ने ऐसे भी विज्ञापन ट्वीट किए जिसमें मुस्लिमों को ही संपत्ति देने की बात लिखी गई थी। 

राणा अयूब ने निजी अनुभव भी साझा करते हुए लिखा है कि उन्होंंने भी बांद्रा इलाके में घर किराए पर लेने की कोशिश में परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके नाम से धर्म का पता नहीं चलता, लेकिन जब मकान मालिक उनका उपनाम सुनते तो अलग-अलग बहानों से उन्हें टाल देते। वहीं राणा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने इस विज्ञापन को भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ दिया और लिखा कि 21वीं सदी में यह आधिकारिक रुप से स्वीकृत भेदभाव है। ऐसा भाजपा और आरएसएस जैसे  कट्टर विचारधारा वाले ही इसकी इजाजत दे सकते हैं।  
 

Created On :   26 Oct 2020 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story