उत्सवों का दिन 13 अप्रैल : बैसाखी, गुढ़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्रि सादगी से मनाने की अपील

Palki, Dindi, Prabhat Feri and Bike Rally will not allowed on Gudi Padwa
उत्सवों का दिन 13 अप्रैल : बैसाखी, गुढ़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्रि सादगी से मनाने की अपील
उत्सवों का दिन 13 अप्रैल : बैसाखी, गुढ़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्रि सादगी से मनाने की अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 13 अप्रैल यानि उत्सवों का दिन, इस दिन बैसाखी, गुढ़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्रि है, लेकिन कोरोना के कहर के कारण सरकार ने अपील की है कि उत्सव सादगी से अपने घरों में ही मनाएं। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की गई है। गुढ़ी पाड़वा के त्यौहार के अवसर पर मंगलवार को पालकी, दिंडी, प्रभात फेरी, बाइक रैली और जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक रहेगी। इस त्यौहार के लिए सार्वजनिक स्थानों पर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं जुट सकेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए घरेलू गुढ़ी खड़ी करके अत्यंत सादगी से त्याहौर मनाने का आह्वान किया है। सोमवार को सरकार के गृह विभाग ने गुढ़ी पाड़वा के त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। इसके अनुसार कोरोना संकट के कारण सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे के बीच गुढ़ी पाड़वा का त्यौहार मनाना होगा।

गुढ़ी पाड़वा के अवसर पर स्थानीय प्रशासन की पूर्व अनुमति से रक्तदान शिविर आयोजित की जा सकेगी। स्वास्थ्य संबंधित उपक्रम द्वारा कोरोना, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के बारे में जनजागृति की जा सकेगी। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन के समय कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा। जिससे कि कोरोना महामारी का प्रसार नहीं हो सके। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के मदद व पुनर्वसन, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, संबंधित मनपा, पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी नियमों का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। 
 

Created On :   12 April 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story