पलूस-कड़ेगांव उपचुनाव : एनसीपी के बाद विश्वजीत कदम को शिवसेना का समर्थन, भाजपा को झटका

Palus-Kadgaon by-election: Now Shiv Sena support to Kadam after NCP
पलूस-कड़ेगांव उपचुनाव : एनसीपी के बाद विश्वजीत कदम को शिवसेना का समर्थन, भाजपा को झटका
पलूस-कड़ेगांव उपचुनाव : एनसीपी के बाद विश्वजीत कदम को शिवसेना का समर्थन, भाजपा को झटका

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली के पलूस-कड़ेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम को राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ अब शिवसेना ने भी समर्थन दिया है। जिस कारण भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। डॉ. पतंगराव कदम के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस ने उपचुनाव निर्विवाद रूप से होने के लिए काफी प्रयास किए थे। राकांपा और शिवसेना की भी यही इच्छा थी। लेकिन भाजपा ने ऐन समय पर जिला परिषद के विद्यमान अध्यक्ष संग्रामसिंह देशमुख को चुनावी मैदान में उतारकर दबाव बनाया।  

संग्रामसिंह देशमुख ने दाखिल किया आवेदन 
गुरूवार को शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वजीत को समर्थन दिया है। इस संदर्भ में सांसद संजय राऊत ने जारी किए हुए ज्ञापन में कहा है कि उक्त उपचुनाव निर्विवाद हो ऐसी शिवसेना की इच्छा थी। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो रहा है। सहकार क्षेत्र में डॉ. पतंगराव कदम का कार्य राजनीति से परे हैं। उनका योगदान ध्यान में लेते हुए शिवसेना विश्वजीत को समर्थन देगी। यह हमारी डॉ. पतंगराव कदम को श्रध्दांजलि होगी। गुरूवार सुबह भाजपा के उम्मीदवार संग्रामसिंह देशमुख ने शक्तिप्रदर्शन के साथ आवेदन दाखिल किया। आवेदन पीछे लेने की अंतिम तारीख 14 मई है। इसलिए चुनाव लड़ना है या नहीं इसका अंतिम निर्णय 13 मई तक भाजपा को लेना होगा। अब भाजपा क्या निर्णय लेगी इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है। 
 

Created On :   10 May 2018 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story