- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 15 वर्ष की परेशानी दूर करने में...
15 वर्ष की परेशानी दूर करने में वक्त लगेगा -पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल
डिजिटल डेस्क शहडोल । मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार का मुख्य फोकस रोजगारोन्मुखी योजनाओं का संचालन तथा बुनियादी सुविधाओं पर अधिक है। सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि लोगों को रोजगार मिले और बुनियादी सुविधाएं मिले ताकि लोगों का पलायन न होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब एक लाख 78 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था। इसके बाद भी कमलनाथ सरकार ने एक वर्ष में विकास के बेहतर कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मप्र में 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही है जिसके द्वारा दी गई परेशानियों को दूर करने में वक्त तो लगेगा। प्रदेश सरकार तथा अपने विभाग की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की नई योजनाएं बनाई जा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बजट देने में हीलाहवाली की जा रही है। पीएम आवास योजना,सड़क तथा मनरेगा जैसी योजनाओं में राशि नहीं दिए जाने के कारण अपेक्षा के अनुरूप कार्य होने में दिक्कतें होती हैं।
खदानों में नहीं चलेगी मनमानी
कलेक्ट्रट सभागार में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायतों को मिली रेत खदानोंं में मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा। जिले के सभी रेत खदानों के बारे में उन्होंने कहा कि यदि मापदण्डों के अनुसार कार्य नहीं होता तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार वैसे ही माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। जिससे भाजपा के लोग तिलमिलाकर आंदोलन कर रहें हैं। कानून से बड़ा कोई नहीं है, सभी को कानून के दायरे में ही रहकर कार्य करना होगा। पत्रकार वार्ता में मौजूद कलेक्टर ललित दाहिमा ने सोनटोला रेत खदान के सवाल पर कहा कि कार्रवाई हुई है। वहां 500 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। फिर भी यदि गड़बड़ी होती है तो कार्रवाई करेंगे।
राजनीति के चोले में भी होते हैं गलत कार्य
सोहागपुर थाने में एक पत्रकार के साथ हुए अभद्रता के बारे में उन्होंने कहा कि यदि गलत हुआ है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार की कलम में बड़ी ताकत होती है। फिर भी जिला ही नहीं प्रदेश में कई ऐसे पत्रकार हैं जो इसका गलत उपयोग करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी बिरादरी यानि राजनीति में भी कुछ ऐसे होते हैं तो राजनीति का चोला ओढ़कर गलत कार्य करते हैं। हमें अपने सम्मान के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए।
Created On :   22 Jan 2020 2:58 PM IST