- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: महिला बाल विकास विभाग के...
पन्ना: महिला बाल विकास विभाग के निरंतर प्रयास से दूर हो रहा कुपोषण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना श्री ऊदल सिंह ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पन्ना द्वारा बताया गया कि जिले में विभाग द्वारा कुपोषण के स्तर को कम करने की दषा में विषेष प्रयास किये जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक ग्राम में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर निरंतर उनके पोषण स्तर की निगरानी की जा रही है। साथ ही अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया जा रहा है। जिले में कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन हेतु IMAM कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि विगत वर्षो में पन्ना जिले की कुपोषण के मामले में स्थिति अत्यंत गंभीर थी। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों से आज पन्ना जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुल दर्ज बच्चों में से 2825 मध्यम कुपोषित एवं 698 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिहिन्त किया गया है। इन बच्चों के आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर इन मध्यम कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर एवं वजन का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, लगातार उनके वजन की निगरानी की जा रही है। जिले को कुपोषण से मुक्त करने के अभियान में लगातार महिला एवं बाल विकास विभाग को सफलता मिल रही है। आज म.प्र. में कुपोषण की स्थिति में पन्ना जिला 48 वें स्थान पर है।
Created On :   18 Dec 2020 2:11 PM IST