- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: मेगा जॉब फेयर रोजगार मेला का...
पन्ना: मेगा जॉब फेयर रोजगार मेला का आयोजन 28 दिसंबर को अधिकारियों को सौंपे दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने बताया है कि 28 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु मेगा जॉब फेयर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन प्रतिष्ठित कम्पनी के अधिकारी साक्षात्कार के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोजगार मेले में लाभार्थियों के पंजीयन की कार्यवाही से लेकर साक्षात्कार, परामर्श आदि की कार्यवाही सम्पादित की जाना है। उन्होंने रोजगार मेले के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार मेले के सफल संचालन हेतु 14 अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। पन्ना जिले के समस्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपना पूर्व पंजीयन वेबसाईट www.panna.nic.in पर रोजगार मेला सेक्शन में ऑनलाईन कर सकते हैं।
Created On :   24 Dec 2020 2:38 PM IST