- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: पेंशन एवं वेतन निर्धारण...
पन्ना: पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न प्रकरणों को निराकरण के लिए समय पर पेंशन कार्यालय भेजें - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र एवं संयुक्त संचालक कोष लेखा सागर की अध्यक्षता में पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने उपस्थित आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दिसंबर 2020 तक सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के वेतन निर्धारण एवं पेंशन प्रकरणों को जिला पेंशन कार्यालय भेजकर निराकृत कराएं। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय अन्तर्गत स्थापना एवं लेखा शाखा का टेबल निरीक्षण कर पेंशन प्रकरणों का निराकरण करायें एवं 24 माह में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्त सूची तैयार कर वरीयता के आधार पर प्रकरण निराकृत करायें। न्यायलीन प्रकरण/विभागीय जॉच के प्रकरणों में प्रत्याशित/अंतरिम पेंशन कोषालय से भुगतान किये जायें अन्य समस्त प्रकरणों में पीपीओ जारी कराना सुनिश्चित किया जाये।
पेंशन कार्यालय/संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा सागर द्वारा सेवा पुस्तिकाओं में अंकित वसूली टीप पर शीघ्र कार्यवाही की जावे, वसूली सेवा निवृत्ति के पूर्व वेतन से नियमानुसार किश्त बनाकर ब्याज सहित की जायें। शत प्रतिशत कर्मचारियों का प्रोफाइल अभियान चलाकर आईएफएमआईएस में अपडेट किया जायें। द्वितीय सेवापुस्तिका का संधारण अनिवार्य रूप से किया जायें एवं समय-समय पर उसका सत्यापन किया जायें। एक वर्ष से अधिक समय से अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित कर्मचारियों को नियमानुसार प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही कर नोटिस जारी किये जाये। 20 वर्ष एवं 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेख व चिकित्सा रिकार्ड के आधार पर समीक्षा की जाकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही की जायें। जिन शासकीय सेवकों द्वार बार-बार लेख करने पर भी पेंशन प्रपत्र में बंध पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज में हस्ताक्षर हेतु उपस्थित नही हो रहें उन्हे पेंशन नियम से अंतर्गत पेंशन राजसात करने का नोटिस दिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायें।
Created On :   22 Jan 2021 2:38 PM IST