- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण...
पन्ना: कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण अधिक से अधिक लोगों को दिया जाए - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आईटीआई से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को औद्योगिक इकाईया स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे जिले के लोगों को व्यवसाय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले में 8 से 10 लोगों के समूह बनाकर औद्योगिक इकाईया स्थापित की जाए। हीरे का व्यवसाय करने के लिए हीरा तरासने की ट्रेनिंग दी जाए। इसके अलावा जिले में खनिज से संबंधित उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि उन्होंने जिले में खादी ग्रामोद्योग के तहत मूर्तिकला शिल्प, बांस शिल्प आदि की इकाईया स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   31 Dec 2020 4:16 PM IST