न्यायिक हिरासत में भेजे गए परब के करीबी कदम

Parabs close steps sent to judicial custody
न्यायिक हिरासत में भेजे गए परब के करीबी कदम
विशेष अदालत न्यायिक हिरासत में भेजे गए परब के करीबी कदम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कदम को 10 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसकेबाद कोर्ट ने कदम को 15 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। बुधवार को कदम कीईडी की हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। इसलिए ईडी ने कदम को विशेष न्यायाधीश के सामने दोबारा पेश किया। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि ईडी इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी जयराम देशपांडे व कदम को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसलिए कदम कि हिरासत अवधि को बढाया जाए। किंतु न्यायाधीश ने कदम की हिरासत अवधि बढ़ाने की बजाय उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे कदम के जमानत के लिए आवेदन करने का भी रास्ता साफ हो गया है। 

ईडी ने कदम को रत्नागिरी जिले के दापोली में बने साई रिसार्टएनएक्स के निर्माण में हुई कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने दावा किया था कि रिसार्ट के निर्माण में बड़े पैमाने पर तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। ईडी के अनुसार शिवसेना नेता परब ने आरोपी कदम के साथ मिलकर अवैध तरीके से रिसार्ट से जुड़ी मंजूरी को स्थानिय अधिकारियों से हासिल किया है।

 

Created On :   15 March 2023 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story