विधानसभा की सीढ़ियों पर भाजपा ने चलाया समानांतर सत्र, एतराज के बाद जब्त हुआ माईक-स्पीकर 

Parallel session of BJP on the steps of the assembly, after objection mic-speaker was seized
विधानसभा की सीढ़ियों पर भाजपा ने चलाया समानांतर सत्र, एतराज के बाद जब्त हुआ माईक-स्पीकर 
विधानसभा की सीढ़ियों पर भाजपा ने चलाया समानांतर सत्र, एतराज के बाद जब्त हुआ माईक-स्पीकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने 12 विधायकों के निलंबन से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे और आखिरी दिन भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। भाजपा ने विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर समानांतर सदन चलाना शुरू कर दिया। इससे नाराज सत्तापक्ष के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। शिवसेना के भास्कर जाधव ने भी पहले सदस्य के तौर पर सीढ़ियों पर माइक का इस्तेमाल करने और न्यूज चैनलों को वहां से सीधे प्रसारण करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि क्या विधानसभा अध्यक्ष से इसकी मंजूरी ली गई है। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने कहा कि उनसे कोई इजाजत मांगी ही नहीं गई है तो देने का सवाल ही नहीं पैदा होता। मंत्री नवाब मलिक, जयंत पाटील, नितिन राऊत, धनंजय मुंडे, शिवसेना के विधायक सुनील प्रभू, कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण, आदि सदस्यों ने भी विपक्षी सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की। 

मलिक ने की राज पूरोहित की शिकायत 

मलिक ने कहा कि पूर्व विधानसभा सदस्य राज पुरोहित यहां आकर राजनीति कर रहे हैं। कोरोना के समय जब इतनी सावधानी बरती जा रही है तो बाहर के लोगों को परिसर में आने की इजाजत कैसे मिल रही है। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों पर एक तरफ विधानसभा का सीधा प्रसारण हो रहा है दूसरी तरफ सीढ़ियों पर विपक्ष द्वारा बनाए गए समानांतर विधानसभा का इस पर रोक लगनी चाहिए। उपाध्यक्ष ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। इसी दौरान तालिका अध्यक्ष के तौर पर भास्कर जाधव ने कुर्सी संभाली और उन्होंने तुरंत मार्शलों को सीढ़ियों पर बैठे विधानसभा सदस्यों से स्पीकर जब्त कर सीधा प्रसारण कर रहे न्यूज चैनल वालों को वहां से हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद सुरक्षा रक्षकों ने विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा माइक और स्पीकर जब्त कर लिया। लेकिन भाजपा नेताओं ने समानांतर विधानसभा खत्म नहीं की और विधानभवन परिसर में मीडिया के लिए बनाए गए पंडाल में समानांतर सदन चलाना शुरू कर दिया। 

Created On :   6 July 2021 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story