लकवा पीड़ित कर्मचारी ने किया आत्मदाह, सरकारी आवास में रह रहा था कर्मचारी

Paralysis suffer employee committed suicide, live in govt house
लकवा पीड़ित कर्मचारी ने किया आत्मदाह, सरकारी आवास में रह रहा था कर्मचारी
लकवा पीड़ित कर्मचारी ने किया आत्मदाह, सरकारी आवास में रह रहा था कर्मचारी

डिजिटल डेस्क कुरई, (सिवनी)। यहां एक लकवाग्रस्त कर्मचारी ने अपने घर पर आत्मदाह कर लिया । पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ भृत्य ने रामकुमार उईके(58)खुद के ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा ली । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।बताया जाता है कि मृतक पिछले डेढ़ वर्ष से परेशाना था अपनी लाचार हो चुकी जिंदगी से तंग आ चुका था । इस संबंध में बताया गया है कि नगर के ब्लॉक कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी। पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ भृत्य ने खुद के उपर कैरोसीन डालकर आत्मदाह कर लिया। घटना उस वक्त की है जब भृत्य घर पर ही अकेले था। फिलहाल कुरई पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।रामकुमार उईके सरकारी आवास में निवास कर रहा था ।
ये है घटना
मिली जानकारी के अनुसान वेटनरी विभाग में  रामकुमार उईके(58) भृत्य के पद पर था। पिछले करीब डेढ़ साल से वह लकवे से पीडि़त था।  परिवार में पत्नी और साथ में दो बच्चे रहते है। सुबह उसकी पत्नी किसी काम के सिलसिले में बाहर गई थी और दोनो बच्चे भी बाहर चले गए। इसी बीच रामकुमार ने कैरोसीन अपने उपर डाल लिया और आग लगा ली। धुआं उठता देख पड़ोसी जब पहुंचे तो देखा कि रामकुमार पूरा जल चुका है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बेटा जाता था नौकरी पर
रामकुमार लकवे से इतना कमजोर हो गया था कि वह ठीक तरह से काम भी नहीं कर पाता था। उसकी स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियेां ने भी सहानुभूति पूर्वक उसके बड़े बेटे राजेश को सेवा पर ले रखा था। परिजनों के अनुसार रामकुमार बीमारी को लेकर काफी परेशान था। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
इनका कहना है
लकवे से परेशान होकर रामकुमार ने आत्मदाह किया है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। किसी  भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला।
केएस बघेल, थाना प्रभारी, कुरई
 

Created On :   22 Jun 2019 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story