Seoni News: तोड़फ़ोड़ और आगजनी करने वालों पर कार्रवाई में पुलिस की सुस्ती, मामला केवलारी में दोहरे हत्याकांड के बाद भडक़ी हिंसा का

तोड़फ़ोड़ और आगजनी करने वालों पर कार्रवाई में पुलिस की सुस्ती, मामला केवलारी में दोहरे हत्याकांड के बाद भडक़ी हिंसा का
  • तोड़फ़ोड़ और आगजनी करने वालों पर कार्रवाई में पुलिस की सुस्ती
  • मामला केवलारी में दोहरे हत्याकांड के बाद भडक़ी हिंसा का

Seoni News: केवलारी में दोहरे हत्याकांड के बाद भडक़ी हिंसा में तोडफ़ोड़ और आगजनी करने वालों पर कार्रवाई करने में पुलिस की सुस्ती दिख रही है। तीन माह पहले हुई इस घटना में पुलिस ने मात्र छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस ने हिंसा में शामिल २५ नामजद और ५० से ६० अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ था वे भी पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन पुलिस कोई एक्शन लेते नहीं दिख रही। इस स्थिति में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे रहे हैं।

ये था मामला

१६ मई की रात को परासपानी निवासी रूपक बघेल और उसके साथी अमन बघेल को केवलारी निवासी कमल ठाकुर, उसके बेटे संकेत, बेटी डॉली, पत्नी और एक अन्य ने मिलकर चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद दूसरे दिन १७ मई को घटना के विरोध में हिंसा भडक़ गई थी। घर और दुकानों में आगजनी के अलावा तोडफ़ोड़ की हुई थी।

विधानसभा में उठाया मामला

केवलारी कांड को लेकर केवलारी विधायक रजनीश सिंह ठाकुर ने विधानसभा में मामला उठाया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। घटना के दौरान शराब दुकान में हुई तोडफ़ोड़ को लेकर शराब दुकान को अतिक्रमण में संचालित करना बताया। ज्ञात हो कि उग्र भीड़ ने शराब दुकान में तोडफ़ोड़ कर उसमें आग लगा दी थी।

आरोपियों को खोज नहीं रही पुलिस

हिंसा में शामिल हुए नामजद लोगों में जो फरार बताए जा रहे हैं उनकी खोजबीन पुलिस नहीं कर पा रही है। यहां तक कि जो अज्ञात आरोपी थे, उनकी पहचान भी नहीं की गई। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोग आरोप भी लगा रहे हैं।

इनका कहना है

अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तोडफ़ोड़ और आगजनी के बाकी आरोपी फरार हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

शिवशंकर रामटेक्कर,

थाना प्रभारी, केवलारी

Created On :   8 Aug 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story