Seoni News: उर्वरक व उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

उर्वरक व उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
  • जिले के विभिन्न उर्वरक वितरण केन्द्र एवं उपार्जन केन्द्र
  • उर्वरक व उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

Seoni News: जिले के विभिन्न उर्वरक वितरण केन्द्र एवं उपार्जन केन्द्र का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कृषि उपसंचालक एसके धुर्वे, जिला विपणन अधिकारी और सहायक संचालक ने मार्कफेड सिवनी स्थित उर्वरक वितरण केन्द्र, मार्कफेड गोदाम सिवनी में स्थित कृषक विश्राम शेड और कलबोड़ी में स्थित मूंग उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केन्द्रों की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सुविधाओं और वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले में यूरिया की समस्या और मंूग खरीदी को लेकर किसानों की समस्याएं सामने आ रही है।

Created On :   8 Aug 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story