Seoni News: पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया
  • आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरियों को धनौरा के पास से चुराया था और उन्हें सिवनी ले जा रहे थे।

Seoni News: पलारी चौकी की पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग बकरियों को चुराकर ले जा रहे हैं। पुलिस ने पिपरिया कला के पास टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 20 एमएम 5555 को पकड़ा। उसमें पांच लोग बैठे मिले।

वाहन में पांच बकरियां भरी थी। पुलिस ने सिवनी के बारापत्थर निवासी अक्षय पिता कामता प्रसाद रजक, विनायक पिता किशोर भारद्वाज, राहुल पिता अमृतलाल मालवीय, विशाल पिता घनश्याम रजक और डूंडासिवनी निवासी नितिन पिता अनिल वागले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बकरियों को धनौरा के पास से चुराया था और उन्हें सिवनी ले जा रहे थे।

Created On :   7 Aug 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story