- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सागौन की तस्करी करते एक गिरफ्तार,...
Seoni News: सागौन की तस्करी करते एक गिरफ्तार, तीन आरोपी मौके से हुए फरार

- जब्त सागौन की कीमत करीब 20 हजार रुपए है।
- आरोपी से सागौन की पांच सिल्लियां जब्त की गई हैं।
Seoni News: मप्र राज्य वन विकास निगम के कान्हीवाड़ा रेंज की टीम ने जेवनारा गांव के पास सागौन की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से तीन आरोपी फरार हो गए। आरोपी से सागौन की पांच सिल्लियां जब्त की गई हैं। परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश झारिया ने बताया कि गश्त के दौरान जेवनारा ग्राम के मुआरी रैयत से खापा के बीच नाले के पास कुछ लोग साइकिल से सागौन की सिल्लियां ले जा रहे थे। विभागीय टीम को देख सभी भागने लगे जिसमें से एक आरोपी पकड़ा गया।
दूसरे के कहने पर काटे थे पेड़
पकड़ा गया आरोपी ग्राम बंजर निवासी नरेश (35) पिता चैतराम भलावी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ दूसरे के लिए लकड़ी ले जा रहे थे। उसकी निशानदेही पर आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना स्थल से बंजर निवासी राजेन्द्र (33) पिता भगतसिंह धुर्वे, मुआरी रैयत निवासी संतोष गोंड (33) और गट्टू (30) पिता फागूलाल फरार हैं।
आरोपियों से दो बाइक भी जब्त की गई है। जब्त सागौन की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। इस कार्रवाई में वनपाल रज्जन सिंह उडक़रे, वनरक्षक चैनसिंह उईके ,राजेन्द्र कुमार बिसेन ,मंगल प्रसाद, तातू भलावी, सियाराम और देवेन्द्र मरकाम शामिल रहे।
Created On :   6 Aug 2025 1:10 PM IST