परमबीर सिंह को दी थी शीना बोरा के लापता होने की जानकारी

Parambir Singh was informed about the disappearance of Sheena Bora
परमबीर सिंह को दी थी शीना बोरा के लापता होने की जानकारी
अदालत में गवाही   परमबीर सिंह को दी थी शीना बोरा के लापता होने की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत में शीना के दोस्त राहुल मुखर्जी की गवाही हुई। गवाही के दौरान मुखर्जी ने कोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि शीना के साल 2012 में लापता होने की जानकारी सबसे पहले कोंकण विभाग के तत्कालिन पुलिस महानिरीक्षक परमबीर सिंह को दी थी। मुखर्जी ने कहा है कि आईपीएस अधिकारी सिंह ने मुझे शीना के लापता होने को लेकर शिकायत दर्ज कराने को कहा था। इसके बाद मैं पुलिस के पास गया था लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत नहीं ली थी। 

आईपीएस अधिकारी सिंह मेरी मां के दोस्त हैं। गवाही के दौरान मुखर्जी ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने में परमबीर सिंह ने मेरी कोई मदद नहीं की। 2 मई 2012 को रायगढ में शीना का शव मिला था। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी व संजीव खन्ना आरोपी हैं। इंद्राणी व पीटर मुखर्जी दोनों फिलहाल जमानत पर है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी को जमानत प्रदान की थी। 

Created On :   9 Jun 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story