परभणी के शिवसेना सांसद ने दिया इस्तीफा, जिले में राकांपा के बढ़ते हस्तक्षेप से हैं नाराज

Parbhanis Shiv Sena MP resigns, angry over NCPs increasing interference in district
परभणी के शिवसेना सांसद ने दिया इस्तीफा, जिले में राकांपा के बढ़ते हस्तक्षेप से हैं नाराज
परभणी के शिवसेना सांसद ने दिया इस्तीफा, जिले में राकांपा के बढ़ते हस्तक्षेप से हैं नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परभणी के शिवसेना सांसद संजय (बंडू) जाधव ने शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सांसद पद का इस्तीफा भेजा है। जाधव ने कहा कि वे परभणी के जिंतूर कृषि उपज बाजार समिति में राकांपा की ओर से प्रशासक नियुक्त किए जाने से नाराज हैं। जाधव ने कहा कि राकांपा के कारण मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए मुझे सांसद पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। वहीं मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना नेता तथा प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे जाधव के इस्तीफे के बारे में पता नहीं है लेकिन परभणी में स्थानीय स्तर पर कोई मतभेद होगा तो महाविकास आघाड़ी की समन्वय समिति में चर्चा के बाद रास्ता निकाल लिया जाएगा।

दूसरी तरफ परभणी के राकांपा जिला अध्यक्ष तथा विधायक बाबाजानी दुर्राणी ने कहा कि जाधव भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं। दुर्राणी ने कहा कि इतने छोटे मुद्दे पर इस्तीफा देना जाधव को शोभा नहीं देता है। जबकि परभणी के स्थानीय राकांपा नेता विजय भांबले ने कहा कि जिंतूर बाजार समिति में राकांपा का प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय सरकार ने लिया है जबकि बाजार समिति शिवसेना के लिए छोड़ी गई है।भांवले ने कहा कि जिंतूर में सभी सहकारी संस्था और नगर पालिका राकांपा के कब्जे में ही है। इसलिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद यह फैसला लिया था। 

Created On :   26 Aug 2020 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story