महत्वहीन पद पर भेजे जाने के बाद परदेशी ने दिया इस्तीफा, केंद्र में हासिल की नई नौकरी 

Pardeshi resigned after being sent to an unimportant post, got a new job at the center
महत्वहीन पद पर भेजे जाने के बाद परदेशी ने दिया इस्तीफा, केंद्र में हासिल की नई नौकरी 
महत्वहीन पद पर भेजे जाने के बाद परदेशी ने दिया इस्तीफा, केंद्र में हासिल की नई नौकरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की ठाकरे सरकार द्वारा महत्वहीन विभाग में तबादला किए जाने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रविण परदेशी ने इस्तीफा दे दिया है। परदेशी को बुधवार को मराठी भाषा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर भेजा गया था। महाराष्ट्र सरकार की सेवा से इस्तीफे के बाद परदेशी को केंद्र सरकार के नेशनल कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन में बतौर सदस्य नई जिम्मेदारी मिल गई है।    

परदेशी इसी साल नवंबर माह में रिटायर होने वाले थे। वे पिछले कुछ माह से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। पर बुधवार को उन्हें साईड पोस्टिंग मिली तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। परदेशी अपनी नई भूमिका में केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी और संसाधन तैयार करने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और प्रशिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय करेंगे। केंद्र सरकार के नेशनल कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की सीधी रिपोर्टिंग प्रधानमंत्री ऑफिस को होती है। वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेशी को 2019 में मुंबई महानगरपालिका का आयुक्त बनाया गया था। फडणवीस सरकार जाने के बाद तत्कालीन मुख्य सचिव अजोय मेहता से मतभेद के चलते वर्ष 2020 में उनका अचानक तबादला कर दिया गया था। 

इसके बाद उन्होंने कई महीने तक संयुक्त राष्ट्र संघ में सलाहकार के रूप में काम किया। वे इसी साल फरवरी माह में वापस लौटे थे। वे मुख्य सचिव पद की दौड़ में शामिल थे, लेकिन इस पद पर उनके बैचमेट सीताराम कुंटे की नियुक्ति हो गई। इसके बाद वे वापस संयुक्त राष्ट्र संघ की सेवा में लौट गए। बुधवार को उन्हें फिर से महाराष्ट्र सरकार की सेवा में शामिल किया गया, पर महत्वहीन पद पर भेजे जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

Created On :   1 July 2021 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story