- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- माता-पिता-पुत्र की मौत, अकोला से...
माता-पिता-पुत्र की मौत, अकोला से जबलपुर लौटते वक्त घटना
डिजिटल डेस्क, काेंढाली। समीप शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक दंपति और उनके पुत्र की मौत हो गई। कार चालक महिला गंभीर रूप से घायल है। टायर फटने से यह दुर्घटना हुई। मृतक अनूप गुप्ता, पत्नी रेणुका गुप्ता और उनका पुत्र अक्षद गुप्ता मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी थे। घायल कार चालक अनूप की बहन अर्चना संदीप अग्रवाल है। यह लोग अकोला में किसी रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शनिवार को चारों कार (क्र.एमपी 20 सीएच 3041) से जबलपुर लौट रहे थे। कार अर्चना चला रही थी। कोंढाली के समीप खुर्सापार में एक सूतगिरणी के पास कार के सामने का एक टायर अचानक फट गया। इससे अर्चना कार से नियंत्रण खो बैठी और कार सड़क डिवाइडर से जा भिड़ी। इसके बाद कार पलट गई और परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में अनूप, रेणुका और अक्षद की मौत हो गई। बरामद मोबाइल में दर्ज नंबरों के आधार पर हादसे की सूचना रिश्तेदारों को दी गई। ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव और जख्मी अर्चना को कार से बाहर निकाला गया। अर्चना को गंभीर हालत में नागपुर स्थित निजी अस्पताल में रेफर किया गया। राहगीर ऑटो चालक रमजान पठान ने फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले, काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव और राष्ट्रीय मार्ग सुरक्षा सहायता के उपविभागीय अधिकारी संजय पांडे अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे से मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए बुरी तरह से प्रभावित रहा।
Created On :   13 Feb 2022 5:32 PM IST