- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे...
गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं पार्थ मेहदेले
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के वार्ड क्रमांक 03 में सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे युवा प्रत्याशी पार्थ सिंह महदेले लगातार गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे है। अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आज पार्थ सिंह महदेले सिंहपुर, भुंडा, गिरहरा, विश्रामगंज व प्रतापपुर पहुंचे। यहां पर लोगों से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विकास की बात का भरोसा दिलाया उनका कहना था कि आप लोगों के सहयोग से ही हम इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। श्री मेहदेले ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का होना बहुत ही जरूरी है। पूरे इलाके में यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए हम सब एक साथ मिलकर उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे। वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है सरकार की योजनाएं गांव-गांव के लिए बनाई तो जाती हैं लेकिन उसका सही रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि गांव का बच्चा गांव के ही स्कूल में जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो और शिक्षित बनने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए भी वह बाहर जाए। जिसके बाद उसकी उन्नति हो। प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले के भतीजे पार्थ महदेले का लगातार सघन जनसंपर्क जारी है।
Created On :   22 Jun 2022 7:27 PM IST