मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करेंगे पार्थ पवार

Partha Pawar to file an intervention petition in the Supreme Court
मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करेंगे पार्थ पवार
मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करेंगे पार्थ पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने बीड़ के मराठा समाज के युवक विवेक रहाडे की आत्महत्या घटना को दुखद बताया है। मराठा आरक्षण पर रोक लगने के कारण विवेक ने आत्महत्या कर ली है। इस पर पार्थ ने ट्वीट करके कहा कि वे विवेक की दुखद मौत से द्रवित हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पार्थ ने कहा कि मैं मराठा आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण के लंबित मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर करूंगा। 

अंतरआत्मा की आवाज सुन रहे पार्थः पाटील 

पार्थ ने कहा कि राज्य सरकार को मराठा आरक्षण के लिए कदम उठाना चाहिए। दूसरी ओर मराठा आरक्षण को लेकर पार्थ की भूमिका कि भाजपा ने तारीफ की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि पार्थ अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन रहे हैं। पार्थ सत्यमेव जयते की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। पाटील ने कहा कि पार्थ को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भले ही अपरिपक्व कहा था लेकिन पार्थ अब यह नहीं सोच रहे हैं कि उनके दादाजी और पिताजी क्या कहेंगे। पार्थ अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने मराठा आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही है। पार्थ का भाजपा में स्वागत करने के सवाल पर पाटील ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। प्रस्ताव आने पर विचार करके तय किया जाएगा। इससे पहले पार्थ ने अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग थी उस समय पवार ने पार्थ को फटकारा था जिसके बाद भाजपा पार्थ के बचाव में लिए आगे आई थी। 
 

Created On :   1 Oct 2020 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story