NCB के निशाने पर नशा सप्लाई करने वाले पठान और चिकना गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

Pathan and Chikna Gang on target of NCB, three accused arrested
NCB के निशाने पर नशा सप्लाई करने वाले पठान और चिकना गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
NCB के निशाने पर नशा सप्लाई करने वाले पठान और चिकना गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में नशे की खेप पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब ऐस गिरोहो और आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। मुंबई में नशे से सप्लाई करने वाले पठान गैंग और डोंगरी की चिकना कंपनी खास तौर पर एनसीबी के निशाने पर है। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में एनसीबी की टीम ने रविवार को तीन आरोपियों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 220 ग्राम एमडी, 43 किलो गांजे के साथ 20 लाख रुपए से ज्यादा नकदी भी बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने सबसे पहले मुंबई के आग्रीपाडा इलाके में छापा मारा और यहां से सरफराज कुरैशी उर्फ पप्पी नाम के आरोपी को दबोचा। उसके पास से 165 ग्राम एमडी मिला जबकि घर की तलाशी के दौरान 2 लाख 15 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए। सरफराज को इससे पहले भी ड्रग्स के मामले में मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में उसने बताया कि नशे की खेप उसे नागपाडा में रहने वाले समीर शमी नाम के व्यक्ति ने दी थी। एनसीबी की टीम ने शमी के घर छापा मारा लेकिन वह फरार हो चुका था। एनसीबी ने शमी के घर से 54 ग्राम एमडी और 17 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए। एनसीबी शमी का तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा एक और मामले में कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने ठाणे के बदलापुर इलाके में एक घर से 43 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में सन्नी परदेशी और अजय नायर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे गांजे की खेप उड़ीसा से लेकर आए हैं। इसे कुणाल कडू नाम के व्यक्ति से खरीदा गया है। एनसीबी उड़ीसा से गांजे की खेप सप्लाई करने वाले गिरोह के मुखिया की भी तलाश कर रही है।
 

Created On :   18 April 2021 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story