ऐसे ही बढ़ते रहे मरीज को लेना होगा कठोर फैसला, लॉकडाउन के सवाल पर बोले उपमुख्यमंत्री 

Patient will have to take a tough decision as the patient continues to grow like this
ऐसे ही बढ़ते रहे मरीज को लेना होगा कठोर फैसला, लॉकडाउन के सवाल पर बोले उपमुख्यमंत्री 
बरतें सावधानी ऐसे ही बढ़ते रहे मरीज को लेना होगा कठोर फैसला, लॉकडाउन के सवाल पर बोले उपमुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कठोर पाबंदियां लागू करने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। सोमवार को सातारा में उपमुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि राज्य में यदि कोरोना के मरीजों की संख्या ऐसी ही बढ़ती रही तो सरकार को कठोर फैसला करना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के मरीजों के बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिनी लॉकडाउन लागू कर दिया है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन और चायपान के समय जब हम मास्क निकालते हैं और एक-दूसरे के करीब होते हैं। उस समय कोरोना का प्रसार काफी तेज गति से होता है। ऐसे में इस स्थिति को टालना बेहद जरूरी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की भूमिका है कि राज्य में ओबीसी आरक्षण बहाल होने तक स्थानीय निकाय के चुनाव न हो। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ आदेश दिए हैं। उसका पालन राज्य चुनाव आयोग कर रहा है। लेकिन अब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस दृष्टि से भी चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश में भी खत्म हो गया है। इसलिए यदि केंद्र सरकार ने चाहे तो कानून में संशोधन हो सकता है।  

 

Created On :   3 Jan 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story