मरीजों ने कहा पीने के पानी में भेद कैसा

Patients said how is the difference in drinking water
मरीजों ने कहा पीने के पानी में भेद कैसा
जिला अस्पताल मरीजों ने कहा पीने के पानी में भेद कैसा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल का उपयोग यहां सेवाएं देने वाले कई अधिकारी-कर्मचारी नहीं करते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अस्पताल प्रबंधन आखिर मरीजों को कैसा पानी पिला रहा है जिसका उपयोग वे स्वयं भी नहीं करते हैं। बुधवार को इसका नजारा भी दिखा। अस्पताल में अधिकारी-कर्मचारियों ने निजी कंपनी का वाहन पानी लेकर पहुंचा। डिब्बा बंद पानी दिया। इधर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप ही मरीजों के लिए लगाए गए वाटर कूलर में मरीज व परिजन पानी लेते दिखे। यहां इलाज के लिए आने मरीज व परिजनों ने कहा कि पेयजल के लिए एक ही व्यवस्था होने से मरीजों को भी बेहतर जल मिलता।
 

Created On :   26 May 2022 1:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story