पाटील ने कहा - मुझे नहीं मालूम की राज्य सरकार गिरेगी या नहीं

Patil said - I do not know if the state government will fall or not
पाटील ने कहा - मुझे नहीं मालूम की राज्य सरकार गिरेगी या नहीं
पाटील ने कहा - मुझे नहीं मालूम की राज्य सरकार गिरेगी या नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि प्रदेश की महाविकास आघाड़ी गिरेगी या नहीं। रविवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मैंने और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार के गिरने का दावा कभी नहीं किया है। हमने केवल इतना ही कहा था कि तीन दलों में संवादहीनता के कारण सरकार करेगी लेकिन साल भर में सरकार नहीं गिरी। अब मुझे नहीं मालूम कि आगे सरकार गिरेगी अथवा नहीं। पाटील ने कहा कि सत्ताधारियों को बार-बार यह क्यों कहना पड़ रहा है कि सरकार नहीं करेगी। तीनों दल मिलकर सरकार चलाकर दिखाएं।

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने दावा किया था कि अगले दो महीने में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। पाटील ने कहा कि सरकार में 7 दिसंबर से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन का सामना करने की हिम्मत नहीं है। इसलिए सरकार शीतकालीन सत्र को स्थगित करने का फैसला करेगी। पाटील ने कहा कि सरकार को अधिवेशन का सामना करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। हम सदन में कोरोनाकाल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। 

पाटील ने कहा कि सरकार साल भर के अपने कार्यकाल में पूरी तरह से विफल रही है। हमने सरकार के खिलाफ काफी आंदोलन किया है। यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पाटील ने कहा कि हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की धमकी से नहीं डरते हैं। मुख्यमंत्री को जो कार्रवाई करनी है वो करें। 

 

Created On :   29 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story