- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठा आरक्षण के मुद्द पर पाटील...
मराठा आरक्षण के मुद्द पर पाटील बोले - अभी सड़कों पर नहीं उतरे तो समय चला जाएगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने मराठा समाज को आरक्षण की बहाली की मांग को लेकरअप्रत्यक्ष रूप से सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का आह्वान किया है। गुरुवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मराठा समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर अभी सड़कों पर उतरकर संघर्ष नहीं किया तो समय निकल जाएगा। पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए भाजपा आंदोलन नहीं करेगी लेकिन मराठा आरक्षण के लिए होने वाले आंदोलनों में पार्टी शामिल होगी। पाटील ने कहा कि भाजपा मराठा समाज के आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन नहीं करेगी। लेकिन भाजपा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले संगठनों का समर्थन करेगी। भाजपा के नेता पार्टी का झंडा- बैनर इस्तेमाल किए बिना आंदोलनों शामिल होंगे। यदि किसी संगठन ने मराठा आरक्षण आंदोलन में हिस्सा लेने से रोका तो पार्टी उस आंदोलन में शामिल नहीं होगी।
इसके पहले प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा था कि 102 वें संविधान संशोधन के संबंध में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दाखिल की है उसमें मराठा आरक्षण का उल्लेख नहीं है। इस पर पाटील ने कहा कि चव्हाण को कानून की समझ नहीं है। केंद्र सरकार की भूमिका केवल संविधान संसोधन के संबंध तक सीमित है। यदि जरूरत पड़ी तो इस संबंध में केंद्र सरकार संसद में संशोधन प्रस्ताव मंजूर करेगी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से 102 वें संविधान संशोधन में आरक्षण देने के अधिकार के संबंध में स्पष्टीकरण के बाद राज्य सरकार को ही इसके लिए कदम उठाना पड़ेगा।कोरोना महामारी में भाजपा के आंदोलनों में शामिल होने के सवाल पर पाटील ने कहा कि कोरोना है तो क्या खेती, कारखाना और दिन में दो बार का भोजन बंद कर दें? पाटील ने कहा कि कोरोना संकट है फिर भी सरकार में भ्रष्टाचार शुरू है।
मोदी के पास समाधान नहीं इसलिए संभाजी राजे से नहीं मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिलने का समय नहीं देने के चलते राज्यसभा सांसद छात्रपतिसंभाजी राजे की नाराजगी के सवाल पर पाटील ने कहा कि वे जिस मराठा आरक्षण को लेकर मुलाकात करना चाहते हैं उसका समाधान मोदी के पास नहीं बल्कि राज्य सरकार के पास है। इस लिए मोदी ने संभाजी राजे को मिलने का समय नहीं दिया। पाटील ने कहा कि मोदी ने ही उन्हें राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा में भेजा है। भाजपा ने उन्हें रायगड विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया था। लेकिन अब कांग्रेस और राकांपा प्रधानमंत्री द्वारा मिलने का समय नहीं दिए जाने को मुद्दा बना रही है। संभाजी राजे के राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के सवाल पर पाटील ने कहा कि यह उनका अधिकार है। हमारे मुंह से संभाजी राजे के बारे में अपशब्द और आलोचना कभी नहीं होगी। पाटील ने कहा कि संभाजी राजे कोरोना के कारण आरक्षण के लिए आंदोलन न करने का आग्रह किया है लेकिन भाजपा की भूमिका है कि जो लोग आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना जाएंगे भाजपा उनको समर्थन देगी।
20 हजार गावों में कार्यकर्ता करेंगे सेवा
पाटील ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार सात साल का कार्यकाल पूरा करेगी। लेकिन कोरोना संकट के चलते जश्न मनाने की बजाय पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 20 हजार गांवों में जाकर कोविड संबंधी सेवा काम करेंगे। इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पाटील ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए पार्टी की ओर से आदिवासी इलाकों में 25 कोविड केयर सेंटर शुरू किया है।
माथेरान नगर पालिका में शिवसेना को झटका
माथेरान नगर पालिका में शिवसेना के 14 में से 10 नगरसेवकों और पदाधिकारियों ने भाजपा में प्रवेश किया है। पाटील ने शिवसेना के 10 नगरसेवकों को पार्टी में प्रवेश दिलाया। इससे पहले बुधवार को जलगांव के मुक्ताईनगर नगरपंचायत के भाजपा के 6 नगरसेवकों ने शिवसेना में प्रवेश किया था। यह सभी नगरसेवक राकांपा के वरिष्ठ नेता खडसे के समर्थक थे।
कोरोना फैला तो भाजपा जिम्मेदार- सावंत
पाटील के मराठा आरक्षण आंदोलन को समर्थन की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भाजपा के समर्थन से किए जाने वाले आंदोलन के कारण कोरोना महामारी का प्रसार हुआ तो इसके लिए भाजपा ही जिम्मेदार होगी। सावंत ने कहा कि भाजपा के समर्थने से 5 जून को आंदोलन होने वाला है। इससे दि कोरोना और फैला तो इसके लिए सुपर स्प्रेडर भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।
Created On :   27 May 2021 7:59 PM IST