पाटील बोले - बिकाऊ नहीं है कोई विधायक, रवि राणा के बयान पर मंत्री गुलाबराव ने जताई नाराजगी 

Patil said - there is no MLA for sale, Minister Gulabrao expressed displeasure over Ravi Ranas statement
पाटील बोले - बिकाऊ नहीं है कोई विधायक, रवि राणा के बयान पर मंत्री गुलाबराव ने जताई नाराजगी 
पलटवार पाटील बोले - बिकाऊ नहीं है कोई विधायक, रवि राणा के बयान पर मंत्री गुलाबराव ने जताई नाराजगी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधायक बच्चू कडू को लेकर विधायक रवि राणा के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि रवि राणा का बयान बिल्कुल गलत है। एक व्यक्ति पर आरोप लगा कर उन्होंने 40 विधायकों का अपमान किया है। शिंदे सरकार के मंत्री ने कहा कि कोई बिकाऊ नहीं है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मंत्री पाटील ने कहा कि तुम्हारे झगड़े की वजह से 40 विधायकों की बदनामी करने की जरुरत नहीं है। इस लिए रवि राणा का अपना बयान वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रवि राणा ने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो गलत संदेश जाएगा और लोगों में भ्रम पैदा होगा। मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से  विनती करता हूं कि दोनों को शांत करें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटाने में कोई राजनीति नहीं है। सुरक्षा को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की सिफारिश के अनुसार सुरक्षा घटाई-बढ़ाई जाती है।  

 

Created On :   29 Oct 2022 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story