- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पाटील ने अमित शाह को भेजी 30 चीनी...
पाटील ने अमित शाह को भेजी 30 चीनी मिलों की लिस्ट, घोटाला मामले में की जांच की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े चीनी कारखाने को जब्त किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर महाराष्ट्र के 30 चीनी मिलों की सूची सौपी है। पाटील ने इन चीनी मिलों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पाटील ने ईडी द्वारा जरंडेश्वर चीनी मिल की बिक्री के संबंध में की गई कार्रवाई का स्वागत किया और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र के साथ 30 चीनी मिलों की सूची भेजी। पाटिल ने पत्र में कहा है कि ईडी द्वारा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ जरंडेश्वर चीनी कारखाने की जब्ती की कार्रवाई से राज्य में कानून का पालन करने वाले नागरिकों की उम्मीदें जगी है। इसी प्रकार अन्य चीनी मिलों की बिक्री में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएअन्यथा संबंधित व्यक्ति साक्ष्य नष्ट कर सकते हैं या इसमें तीसरे पक्ष के हितों का निर्माण करके कानूनी प्रक्रिया में देरी कर सकते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से चीनी कारखाने के निदेशकों के रिश्तेदारों को मामूली कीमत पर बेचा गया है। इस संबंध में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट22 अगस्त 2021 को आर्थिक अपराध शाखा को पांच दिनों के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था। अजीत पवार और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आर्थिक अपराध शाखा ने राजनीतिक दबाव के कारण अजीत पवार और जयंत पाटिल जैसे नेताओं से जुड़े मामले में 72,000 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। हालांकि आर्थिक अपराध शाखा की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने से पहले ही ईडी ने ऐहतियाती कार्रवाई पर संज्ञान लेते हुए जरंडेश्वर चीनी मिल को जब्त करने जैसी कार्रवाई की।
Created On :   4 July 2021 2:25 PM IST