- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गाल जैसी सड़क बनाने वाले बयान पर...
गाल जैसी सड़क बनाने वाले बयान पर मंत्री ने मांगी माफी, बचाव में राऊत ने कहा- यह तो उनका सम्मान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील द्व्रारा सड़को की तुलना उनके गालों से किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने इस तरह की बयानबाजी का ट्रेंड शुरु किया था। अभिनेत्री ने कहा कि आम लोगों ऐसी भाषा बोले तो कोई बात नहीं पर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि यह हेमा मालिनी का सम्मान है। गौरतलब है कि राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री और शिवसेना कते वरिष्ठ नेता गुलाबराव पाटिल ने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी। उन्होंने जलगांव जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राकांपा नेता एकनाथ खडसे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘जो 30 वर्षों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए। अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।" बाद में राज्य महिला आयोग द्वारा आपत्ति जताए जाने पर उन्होंने माफी मांग ली थी।
यह हेमा मालिनी का सम्मान
दूसरी तरफ शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है। यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है। इसलिए इसे गलत तरीके से न दखें। इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही उदाहरण दिया था। हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़क बनाने वाले बयान पर मंत्री पाटील ने मांगी माफी
रविवार को पाटील ने कहा कि मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। धुलिया में उन्होंने कहा कि मैंने शनिवार को जलगांव में बोदवड नगर पंचायत चुनाव के प्रचार में भावना में बहकर बोल दिया था। लेकिन मेरे मन में ऐसी कोई बात नहीं थी। पाटील ने दावा किया कि मेरे बोलने का गलत मतलब निकाला गया। फिर भी मेरे बयान से किसी की भावना आहत हुई है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इससे पहले रविवार दोपहर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा कि पाटील से अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था। चाकणकर ने कहा था कि यदि पाटील ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील से जलापूर्ति मंत्री पाटील के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले शनिवार को पाटील ने जलगांव के बोदवड नगर पंचायत के चुनाव प्रचार में अच्छी सड़क न होने को लेकर राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ बोला था। इस दौरान पाटील ने मालिनी पर विवादित टिप्पणी की थी। पाटील ने कहा कि बोदवड इलाके में 30 साल विधायक रहे खडसे मेरे चुनाव क्षेत्र धरणगांव के इलाके में आएं। यदि धरणगांव में मालिनी के गाल जैसी सड़क नहीं होगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। इस पर खडसे ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि पाटील को मालिनी की याद क्यों आई गई। लेकिन मैंने जलगांव के लिए 30 सालों में कितना विकास किया है यह पाटील को अच्छी तरह से पता है।
हेमा मालिनी पर विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगें पाटील- महिला आयोग
इससे पहले राज्य महिला आयोग ने पाटील से मालिनी के गाल जैसी सड़क बनाने वाले बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी। जबकि भाजपा ने पाटील के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। रविवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा कि पाटील अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। राज्य महिला आयोग ने पाटील के बयान को गंभीरता से संज्ञान लिया है। जबकि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि पाटील को मालिनी का गाल नजर आ रहा है। लेकिन पुलिस को पाटील के बयान में महिला का विनयभंग नजर नहीं आ रहा है। चित्रा ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील जलापूर्ति मंत्री पाटील के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करें, नहीं तो जिन्हें मालिनी का गाल नजर आ रही है, हमें उनका गाल फोड़ना आता है। इससे पहले मंत्री पाटील ने जलगांव के बोदवड नगर पंचायत के चुनाव प्रचार में अच्छी सड़क न होने को लेकर राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के खिलाफ बोला था। इस दौरान पाटील ने मालिनी पर विवादित टिप्पणी कर दी। पाटील ने चुनौती देते हुए कहा था कि बोदवड इलाके में 30 साल विधायक रहे खडसे मेरे चुनाव क्षेत्र धरणगांव के इलाके में आएं। यदि धरणगांव में मालिनी के गाल जैसी सड़क नहीं होगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। इसके जवाब में खडसे ने कहा कि बोदवड नगर पंचायत चुनाव में राकांपा और शिवसेना एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही है। लेकिन मुझे नहीं मालूम कि पाटील को मालिनी की याद क्यों आई। लेकिन मैं जलगांव के लिए 30 सालों में कितने विकास कार्य किए हैं। यह पाटील को अच्छी तरह से पता है।
Created On :   19 Dec 2021 7:10 PM IST