कमला मिल अग्निकांड के आरोपियों का हो नार्को टेस्ट, विखेपाटील की राज्यपाल से मांग

Patil written a letter to Governor, demand Narco test of accused
कमला मिल अग्निकांड के आरोपियों का हो नार्को टेस्ट, विखेपाटील की राज्यपाल से मांग
कमला मिल अग्निकांड के आरोपियों का हो नार्को टेस्ट, विखेपाटील की राज्यपाल से मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को पत्र लिखकर कमला मिल अग्निकांड मामले के सभी संदिग्ध आरोपियों की नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है। राज्यपाल को लिखे पत्र में विखेपाटील ने कहा है कि कमला मिल कम्पाउंड के दो होटलों ‘वन अबव’ और ‘मोजोज बिस्ट्रो’ में लगी आग को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

विपक्ष के नेता विखेपाटील ने राज्यपाल को लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के दौरान ‘वन अबव’ और ‘मोजोज बिस्ट्रो’ के मालिकों ने बताया है कि मनपा की नोटिस मिलने के बाद मनपा अधिकारी रिश्वत लेकर चुप बैठ जाते थे। मनपा के भ्रष्ट कामकाज के चलते 14 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। विखेपाटील ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार अवैध निर्माणों को संरक्षण देने के लिए मुंबई मनपा के अधिकारी करोड़ो की रिश्वत वसूलते हैं। भले ही इस मामले की पुलिस जांच हो रही है पर इसका दायरा काफी बड़ा दिखाई दे रहा है। मुंबई मनपा का भ्रष्ट कामकाज सामने लाने के लिए कमला अग्निकांड के संदिग्ध आरोपियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए। इससे सारी सच्चाई सामने आ सकेगी।

आरोपियों पर शिकंजा
कमलामिल स्थित पब वन एबव के तीनों मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। 14 लोगों की जान लेने वाले अग्निकांड के बाद से ही तीनों फरार थे और पुलिस ने उन पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने क्रिपेश संघवी और जिगर संघवी नाम के भाइयों को खार इलाके से गिरफ्तार किया था। जबकि पब के सहमालिक अभिजीत मानकर को मरीन लाइन इलाके से गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनएम जोशीमार्ग पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत दूसरी संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

Created On :   2 Feb 2018 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story