पाटील की चेतावनी - सोमवार तक राठोड ने इस्तीफा नहीं दिया तो सरकार की बोलती बंद कर देंगे

Patils warning - If Rathod does not resign till Monday, will stop speaking of government
पाटील की चेतावनी - सोमवार तक राठोड ने इस्तीफा नहीं दिया तो सरकार की बोलती बंद कर देंगे
पाटील की चेतावनी - सोमवार तक राठोड ने इस्तीफा नहीं दिया तो सरकार की बोलती बंद कर देंगे

डिजिटल डेस्क मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि सोमवार तक वन मंत्री संजय राठोड ने इस्तीफा नहीं दिया तो हम बजट सत्र के दौरान सरकार को मुंह नहीं खोलने देंगे। पाटील ने शनिवार कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री सत्यवादी हैं, इस लिए हमें उनसे उम्मीद है कि वे न्याय करेंगे लेकिन लग रहा है कि उन्हें भी कुर्सी से मोह हो गया है। पाटील ने कहा कि पूजा चव्हाण मामला उठाने के कारण भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ के पति के खिलाफ मामला दायर किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्रियों को लेकर कई मामले सामने आए पर मुख्यमंत्री ठाकरे व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार कुछ बोलते नहीं। उन्होंने कहा कि पुणे की वानवडी पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। पुलिस बताए कि वायरल ऑडियो क्लिप में संजय राठोड की आवाज है या नहीं। 

वाघिन हैं चित्रा वाघ

पाटील ने कहा कि चित्रा वाघ वाघिन हैं। वह सरकार द्वारा परेशान किया जाने से डरने वाली नहीं हैं। पार्टी के सभी नेता चित्रा के साथ खड़े हैं। वे हमारी वाघिन हैं और घबड़ाने वाली नहीं हैं।    

Created On :   27 Feb 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story