पटोले बोले - दलित होने के चलते नहीं, अपनी काबिलियत से अध्यक्ष बने हैं खड़गे

Patole said - Not because of being a Dalit, Kharge has become the president because of his ability
पटोले बोले - दलित होने के चलते नहीं, अपनी काबिलियत से अध्यक्ष बने हैं खड़गे
केन्द्र पर निशाना पटोले बोले - दलित होने के चलते नहीं, अपनी काबिलियत से अध्यक्ष बने हैं खड़गे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल ली। खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के लगभग सभी दिग्गज उपस्थित थे। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण, वरिष्ठ नेता बालासाहब थोराट भी प्रमुखता से मौजूद रहे। 

नाना पटोले ने खड़गे के पदभार संभालने पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी के इससे आम कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, लेकिन उन्होंने मना किया तो एक मजदूर के बेटे मल्लिकार्जुन खड़गे को यह दायित्व मिला। यह पूछे जाने पर कि खड़गे का दलित समुदाय से होना, पार्टी को चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा? इस पर पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने कभी ‘जाति-पाति’ की राजनीति नहीं की। खड़गे को दलित होने की वजह से नहीं, बल्कि उनका कामकाज और सेवाभाव देखकर उन्हें यह महती जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने लगातार नौ बार विधानसभा का चुनाव जीता है। केन्द्र में भी मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं। 

राहुल के ‘डरो मत’ के संदेश के साथ आगे बढ़ेगी पार्टी

नाना पटोले ने कहा कि देश में जिस तरह भ्रष्टाचार है और केन्द्र सरकार द्वारा दमनकारी नीतियां चलाई जा रही हैं। खड़गे के नेतृत्व में दमनकारी नीतियों का दमन तय है। खड़गे जी के नेतृत्व में हम विभिन्न राज्यों के साथ केन्द्र में भी सत्ता में आएंगे। राहुल गांधी का सीधा संदेश है कि ‘डरो मत’ और पार्टी के हम सभी नेता-कार्यकर्त्ता इसी संदेश के साथ आगे बढ़ेंगे। 

 

Created On :   26 Oct 2022 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story