पटोले की मांग - पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराएं

Patoles demand - Pegasus espionage case should be investigated by Supreme Court judge
पटोले की मांग - पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराएं
पटोले की मांग - पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की है। गुरुवार को इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि इजराइल की कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं, मंत्रियों, पत्रकारों की फोन टैपिंग की गई है। इसलिए हमने राज्यपाल से सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में समिति बनाकर जांच कराने की मांग की है। पटोले ने कहा कि मध्यप्रदेश और कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार को फोन टैपिंग के सहारे भाजपा ने कराया था। हमने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में इसका उल्लेख किया है। जबकि प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की भी फोन टैपिंग हुई है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने मंत्रियों पर विश्वास नहीं है। इसलिए फोन टैपिंग की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से कराई जानी चाहिए। राज्यपाल से मुलाकात के पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं ने राजभवन के सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

विधायकों के निलंबन कार्रवाई नियमों के अनुसार हुई 

विधानसभा के मानसून अधिवेशन में निलंबित हुए 12 विधायकों के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के सवाल पर पटोले जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अधिकारों के तहत भाजपा के 12 विधायकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। पटोले ने कहा कि भाजपा के 12 विधायकों ने विधानसभा के तालिका अध्यक्ष भास्कर जाधव के साथ दुर्व्यवहार किया था। 
 

Created On :   22 July 2021 5:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story