रिश्वत प्रकरण में मंडल अधिकारी, पटवारी गिरफ्तार

Patwari caught in bribery case
रिश्वत प्रकरण में मंडल अधिकारी, पटवारी गिरफ्तार
रिश्वत प्रकरण में मंडल अधिकारी, पटवारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। जमीन का रिकार्ड सात बारा पर दर्ज करने के लिए जमीन मालिक से 60 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो ने मंडल अधिकारी तथा पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को वाघोली में की गई।

एन्टी करप्शन ब्युरो के मुताबिक हवेली तहसील स्थित वाघोली के मंडल अधिकारी शिवाजी विष्णू जाधव (48) और पटवारी संजय बालू भोर (42) को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों पर लोणिकंद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मौजे वाघोली में शिकायतकर्ता की जमीन है जो उन्होंने अकृषिक करवाकर ली थी। इस जमीन का रिकार्ड सात बारा पर दर्ज करवाने के लिए उन्हाेंने वाघोली मंडल कार्यालय में आवेदन दिया था। इस काम के लिए मंडल अधिकारी जाधव और सजा वाघोली के पटवारी भोर ने उनसे 60 हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी। उसके बाद जमीन मालिक ने दोनों के विरोध में एन्टी करप्शन ब्युरो में शिकायत दर्ज कराई। उस अनुसार मंगलवार को वाघोली स्थित मंडल अधिकारी कार्यालय में पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। 

Created On :   19 Sept 2017 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story