रिश्वत लेते पटवारी धराया, जब्त किए टिप्पर को छोड़ने के लिए मांगी थी रकम

Patwari caught taking bribe, asked for money to release the confiscated tipper
 रिश्वत लेते पटवारी धराया, जब्त किए टिप्पर को छोड़ने के लिए मांगी थी रकम
गड़चिरोली  रिश्वत लेते पटवारी धराया, जब्त किए टिप्पर को छोड़ने के लिए मांगी थी रकम

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले की कोरची तहसील के बेतकाठी कार्यालय में कार्यरत पटवारी को अवैध रूप से गिट्टी परिवहन शुरू रखने और जब्त किए टिप्पर को छोड़ने के लिए शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को एसीबी ने की कार्रवाई में गिरफ्तार पटवारी का नाम नरेंद्र रामचंद्र ठाकरे (44) है। आरोपी  के खिलाफ कोरची पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। 

 

Created On :   13 Oct 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story