- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बुवाई प्रमाण पत्र नहीं दिया तो...
बुवाई प्रमाण पत्र नहीं दिया तो पटवारी होंगे निलंबित
डिजिटल डेस्क शहडोल। किसानों को पटवारियों द्वारा समय पर बुवाई प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए। इस कार्य में जो पटवारी अनुशासनहीनता बरतता है अथवा लापरवाही बरतता है ऐसे पटवारियों के विरूद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश देते हुए कलेक्टर नरेश पाल ने कहा कि राजस्व निरीक्षक घटिया गिरदावरी पर तत्काल रोक लगायें तथा मोबाईल एप के माध्यम से फसलों की गिरदावरी करना सुनिश्चित करें। भूमि विक्रय में अनुमति के प्रकरण पटवारी रिपोर्ट नहीं आने के कारण राजस्व न्यायालयों में लंबित हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले के सभी राजस्व निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि पटवारियों के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में समय पर पटवारी रिपोर्ट आ जाना चाहिए। तहसीलदारों और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को समय पर पटवारी रिपोर्ट मिल जाना चाहिए।
राजस्व वसूली में तेजी लाएं
कलेक्टर ने कहा कि जयसिंहनगर तहसील से राजस्व से संबंधी प्रकरणों की बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं, क्षेत्र में राजस्व निराकरण के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाये। राजस्व वसूली में गति लाने के निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व निरीक्षक अर्थदण्ड एवं डायवर्सन की वसूली प्राथमिकता के साथ करें।
फसल क्षति का प्रस्ताव में न हो लेटलतीफी
टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति से हुये नुकसान की क्षति पूर्ति के प्रस्ताव तत्काल प्रेषित करें, ताकि वन्य प्राणियों द्वारा किसानों की फसलों को की गई क्षति की राशि का भुगतान किया जा सके। मैदानी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी वनविभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर वन्य प्राणियों द्वारा की गई फसल क्षति के प्रस्ताव तत्काल प्रेषित करें। कलेक्टर ने बताया कि निरंतर जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षति पूर्ति की राशि नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी और तहसीलदार राजस्व परिपत्र पुस्तक 64 के प्रावधानों के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि के प्रस्ताव तत्काल भेजना सुनिश्चित करें।
Created On :   4 Jan 2018 1:38 PM IST