ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ हो रहे हैं पवार

Pawar is now recovering after the operation
ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ हो रहे हैं पवार
ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ हो रहे हैं पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की पित्ताशय की सर्जरी के बाद शेष बची मेडिकल प्रक्रिया बुधवार को एक निजी अस्पताल में पूरी की गई। पार्टी के प्रवक्ता व मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि पवार की 12 अप्रैल को हुई पित्ताशय की सर्जरी के बाद मंगलवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई। उन्हें इस प्रक्रिया के लिए मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मलिक ने कहा कि पवार स्वस्थ हो रहे हैं। पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई थी। उन्हें 15 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त नली से पथरी निकालने के लिए आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी। 

Created On :   21 April 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story