सोलापुर में गरजे मोदी, बोले - अब पता चला क्यों चुनाव मैदान छोड़ भागे पवार 

Pawar out from election ground, after Seen bhagwa ground- Modi
सोलापुर में गरजे मोदी, बोले - अब पता चला क्यों चुनाव मैदान छोड़ भागे पवार 
सोलापुर में गरजे मोदी, बोले - अब पता चला क्यों चुनाव मैदान छोड़ भागे पवार 

डिजिटल डेस्क, पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर के अकलूज में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि भले ही दूसरों की बली क्यों ना ली जाए, लेकिन शरद पवार कभी खुद का नुकसान नहीं होने देते। इसलिए चुनाव का मैदान छाेड़कर भाग गए हैं। 
माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार रणजीतसिंह निंबालकर और बारामती की उम्मीदवार कांचन कुल के लिए वोट मांगने आए मोदी ने कहा कि पवार हवा का रूख देखकर फैसले लेते हैं। कभी भी खुद का नुकसान नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि भगवा मैदान देखकर अब पता चल रहा है कि पवार चुनाव का मैदान छोड़कर क्याें भागे। 

Created On :   17 April 2019 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story