- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सोलापुर में गरजे मोदी, बोले - अब...
सोलापुर में गरजे मोदी, बोले - अब पता चला क्यों चुनाव मैदान छोड़ भागे पवार
डिजिटल डेस्क, पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर के अकलूज में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि भले ही दूसरों की बली क्यों ना ली जाए, लेकिन शरद पवार कभी खुद का नुकसान नहीं होने देते। इसलिए चुनाव का मैदान छाेड़कर भाग गए हैं।
माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार रणजीतसिंह निंबालकर और बारामती की उम्मीदवार कांचन कुल के लिए वोट मांगने आए मोदी ने कहा कि पवार हवा का रूख देखकर फैसले लेते हैं। कभी भी खुद का नुकसान नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि भगवा मैदान देखकर अब पता चल रहा है कि पवार चुनाव का मैदान छोड़कर क्याें भागे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटील ने अपनी उम्र के 75 साल और राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे किए जिसके चलते प्रधानमंत्री ने उनका सम्मान किया गया। रणजितसिंह मोहिते पाटील ने प्रधानमंत्री को फेटा बांधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई किसी भी पार्टी में हो, उनके कार्य का सभी को सम्मान करना चाहिए। विजयसिंह का स्वास्थ्य अच्छा है। वह हमें हमेशा मार्गदर्शन करते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद रामदास आठवले, राष्ट्रीय समाज पार्टी के महादेव जानकर उपस्थित थे।
मोदी ने कहा कि पवार ने मुझ पर परिवार को लेकर टिप्पणियां करनी शुरू की है। वे उम्र से बड़े है। उन्हें मुझे भला बुरा कहने का पूरा अधिकार है। वे अपनी समझ और संस्कारों के अनुसार बोल रहे हैं। मैं जिस तरह का जीवन जीता हूं, उसकी प्रेरणा परिवार से ही मिली है। मैं ने यह प्रेरणा भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू, चाफेकर बंधू, महात्मा फुले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर जैसे परिवारों के त्याग से ही ली है। इन महान परिवारों ने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया है। इन परिवारों से कुछ सीखने की बजाए पवार दिल्ली के एक खास परिवार को ही अपना मॉडल मानते है। वे उनसे ही सीखते हैं, उनकी सेवा में ही रहते हैं।
Created On :   17 April 2019 8:49 PM IST