15 नवंबर तक कर सकेंगे बकाया बिजली बिल का भुगतान, नहीं कटेंगे कनेक्शन

pay electricity bill till 15 november, connection will not cut till then
15 नवंबर तक कर सकेंगे बकाया बिजली बिल का भुगतान, नहीं कटेंगे कनेक्शन
15 नवंबर तक कर सकेंगे बकाया बिजली बिल का भुगतान, नहीं कटेंगे कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि सरकार किसानों से बिजली बिल वसूलने में सख्ती नहीं बरत रही है बल्कि किसानों से बिजली बिल भरने की अपील की है। बावनकुले ने कहा कि सीएम कृषि संजीवनी योजना के माध्यम से किसान 15 नवंबर तक बकाया बिजली बिल भर सकते हैं। बुधवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि बीते तीन सालों के दौरान सरकार ने कभी भी बकाया बिजली बिलों के भुगतान को लेकर दबाव नहीं डाला। पर अब बिजली कंपनियों के पास पैसे नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में अपने कृषि उपज भेजने वाले किसान भी बिजली बिल नहीं बरते हैं। यदि किसान बिजली का बिलनहीं भरेंगे तो कंपनियों के पास पैसे कहां से आएंगे।

19 हजार करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया

बावनकुले ने राज्य में करीब 41 लाख किसानों पर 19 हजार करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें 8 हजार करोड़ रुपए ब्याज तथा दंड शामिल है। जबकि 11 हजार करोड़ रुपए मूल बिजली का बिल है। सरकार किसानों से केवल मूल बिजली बिल की राशि वसूल रही है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का 30 हजार रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया है, वे इस महीने के बिल के साथ अगले एक साल में पांच समान किश्तों में बकाया जमा कर सकते हैं। जिन किसानों का 30 हजार रुपए से ज्यादा बकाया है उनको 10 हफ्तों में बिजली बिल भरने की सुविधा होगी।

किसानों को फंसाने वाली है नई योजना: होगाडे

दूसरी ओर महाराष्ट्र बिजली ग्राहक संगठन के अध्यक्ष प्रताप होगाडे ने कहा कि सीएम कृषि संजीवनी योजना सरकार की नई फंसाने वाली योजना है। सरकार को कृषि पंपों का बिजली बिल दुरुस्त करके बकाया बिल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साल 2010-11 से कृषि पंप धारकों का लगभग 45 प्रतिशत बिल फर्जी है। 

Created On :   1 Nov 2017 9:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story