- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिन किसानों का आधार बैंक में लिंक...
जिन किसानों का आधार बैंक में लिंक नही उनका असफल हो रहा है भुगतान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विपणन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा रबी विपणन वर्ष २०२२-२३ में किसानो से समर्थन मूल्य पर चना,मसूर एवं सरसों का उपार्जन दिनांक २१ मार्च २०२२ से ०७ जून २०२२ तक क्रय किये जाने हेतु निर्णय के फलस्वरूप जिले में खरीदी का कार्य किया गया है। जिले में ९४६ कृषकों से अभी तक २४६५६ मैट्रिक टन चनें की खरीदी हुई है जिसकी राशि १२८ करोड़ ९६ लाख रूपये जिसमें किसानों को १११ करोड़ १३ लाख का भुगतान किया जा चुका है शेष भुगतान राशि १७.८३ करोड़ है। रबी विपणन वर्ष २०२०-२३ में किसानों से उनकी उपज का भुगतान आधार कार्ड से लिंक बैँक खाते में किया जाना है जिन किसानों का आधार कार्ड बैंक में लिंक नही है उनका भुगतान असफल हो रहा है एवं किसानों के खाते में उनकी विक्रय का पैसा नही पहँुच पा रहा है। जिला विपणन अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि जिनका भुगतान उनके खातों में नही आया है वह तत्काल जिस उपार्जन केन्द्र पर चने का विक्रय किया है उसके केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर से तत्काल मिलकर अपने आधार कार्ड एवं बैंक एकाउट नंबर को अपने पंजीयन से लिंक करावें एवं इसके उपरांत संबंधित बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड एवं केवाईसी अपडेट करावें। जिससे किसानों को उनकी उपज का शीघ्र भुगतान किया जा सकें। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि यदि किसानों को कोई समस्या आती है तो अपने क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा के प्रबंधक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना महाप्रबंधक एवं जिला विपणन अधिकारी विपणन संघ से तत्काल सम्पर्क करें।
Created On :   8 Jun 2022 6:07 PM IST