पेंशन धारक 28 फरवरी तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

Pensioners will be able to submit life certificates till 28 February
पेंशन धारक 28 फरवरी तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन धारक 28 फरवरी तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार के पेंशन धारक अब 28 फरवरी 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने राज्य के पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। मंगलवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके मुताबिक राज्य के अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्था, गैर कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय और जिला परिषद के पेंशन धारकों के लिए भी यह फैसला लागू होगा। इससे पहले सरकार ने पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक तय की थी। लेकिन कोरोना संकट के चलते इस अवधि को और दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।  
 

Created On :   8 Dec 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story